रामपुर: गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो दबोचे
रामपुर, अमृत विचार: मंगलवार शाम को थाना स्वार पर सूचना मिली थी कि मानपुर उत्तरी से खानपुर उत्तरी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के आगे नईया नदी की झाड़ियों के पास कुछ गोवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े हैं। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपी पकड़े हैं।
तड़के पुलिस को सूचना मिली कि इमरान पुत्र अबरार व मुर्तजा पुत्र बब्बू द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पीपलसाना से आगे रतनपुरा जाने वाले रास्ते पर गोवंशीय पशुओं का वध करने के उद्देश्य से निराश्रित गोवंशीय पशुओ की फिराक में है। जिनको दबिश देकर पकड़ा जा सकता है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी स्वार द्वारा तत्काल पुलिस की दो टीमें बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान की घेराबंदी कर ली।
दोनों आरोपियों ने अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया, जवाबी कार्यवाई में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक आरोपी (इमरान) को पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। उसी समय दोनों पुलिस टीमों द्वारा दोनों आरोपियों को दबोच लिया। घायल आरोपी को मानव जीवन रक्षार्थ तत्काल जिला अस्पताल भेजा। पुलिस को मौके से तमंचा और कारतूस मिले हैं।
यह भी पढ़ें- रबर फैक्ट्री: 1382 एकड़ भूमि पर कब्जे के लिए यूपीसीडा की कानूनी तैयारी पूरी, कोर्ट में होगा दावा
