Pahalgam Attack: मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देगी जम्मू-कश्मीर सरकार, उमर अब्दुल्ला ने किए ये एलान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। अनंतनाग जिले में सुप्रसिद्ध पहलगाम रिसॉर्ट के पास एक मैदान में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी, जो हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे जघन्य हमला है। कश्मीर में शोक की लहर है, श्रीनगर के कई अखबारों ने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए पहले पन्ने पर संपादकीय प्रकाशित किए हैं। 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के कार्यालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में पीड़ितों के परिवारों को 10 लाख रुपये और घायलों के लिए दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। श्री अब्दुल्ला ने पोस्ट में कहा, “कोई भी धनराशि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा करती है।” उन्होंने कहा कि पीड़ितों को उनके घर वापस पहुंचाने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। हम आपके दुख में शामिल हैं और इस कठिन समय में आपके साथ खड़े हैं, लेकिन आतंकवादी कभी भी हमारे संकल्प को नहीं तोड़ पाएगा और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक इस बर्बरता के पीछे के लोगों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता।'' 

यह भी पढ़ेः पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन

संबंधित समाचार