लखीमपुर खीरी: पुलिस की पिटाई से बिगड़ी किशोरियों की हालत...ठेले पर लादकर लाए अस्पताल
कुकरा, अमृत विचार। मैलानी थाना क्षेत्र की बांकेगंज चौकी पर पुलिस की मारपीट से दो किशोरियों की हालत गंभीर हो गई है। परिजन उन्हें ठेले पर लादकर अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टर ने एक किशोरी की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती भगाने के मामले में आरोपी की तीन बहनों शालू (18), शालिनी (14) और वैशाली (13) को मैलानी थाने की महिला कांस्टेबल चारू पाठक और सुनीता ने प्रताड़ित कर पिटाई की। किशोरियों के पैर में चोट के निशान हैं। पीड़ित परिवार के रामू के अनुसार उनका बेटा सौरभ 20 जनवरी से लापता है। पड़ोसी गांव की एक लड़की भी गायब है। लड़की के पिता कालिका प्रसाद ने सौरभ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सीएचसी बांकेगंज के फार्मासिस्ट ने एक किशोरी बैशाली की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
पीड़ितों के शरीर पर पिटाई के निशान मौजूद हैं। परिजन बहनों को ठेली पर लादकर अस्पताल लेकर आए। किशोरियों के पिता का कहना है कि उन्होंने भी बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वीडियो सामने आने पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। थानाध्यक्ष मैलानी निराला तिवारी ने बताया कि परिवार को सब मालूम है कि उनका बेटा कहां है। पूछताछ करने पर परिवार वाले कोई जानकारी न देकर पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए पुलिस तो अपनी पूछताछ करेगी ही। पिटाई करने की बात गलत है।
