लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में  

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

जीपीओ हजरतगंज में पहलगाम में आतंक हमले के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

लखनऊ, अमृत विचार। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को जीपीओ में विरोध प्रदर्शन कर रहे हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पार्टी नेताओं को हिरासत में लिए जाने की हिन्दू महासभा त्रिदंडी ने कड़ी निंदा की है।  

पहलगाम के आतंकी हमले से नाराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जीपीओ पर जमकर विरोध प्रदर्शन के बाद जैसे ही जुलूस के रूप में आगे बढ़े, वहां मौजूद पुलिस प्रशासन ने आगे बढ़ने से रोक दिया, लेकिन प्रदर्शनकारियों के न मानने पर उन्हें पुलिस प्रशासन ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी, बाबा महादेव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला, हिन्दूवादी नेता पंकज तिवारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। इससे पहले हजरतगंज में हिन्दू महासभा व अखंड आर्यावर्त महासभा के हिन्दूवादी नेताओं ऋषि त्रिवेदी और शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने आतंक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार से आतंकियों के पालक पड़ोसी देश के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की।

यह भी पढ़ें: UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा? कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ

संबंधित समाचार