UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा? कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग उपस्क 2024 सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। सिविल सर्विस के लिए कुल 1009 अभ्यर्थियों का नाम चयनित हुआ है वहीं टॉपर्स के नामों की घोषणा और उनकी रैंक भी जारी हो गई है। अभ्यथी UPSC की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आप अपना  UPSC Result 2024 के साथ कटऑफ भी देख पाएंगे।

रिजल्ट जारी होने के बाद अब हर जगह बस सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाले टॉपर्स अभ्यर्थियों की ही चर्चा है उनके किये गए त्याग और तपस्या की कहानियां सामने आ रही है जो कि अब IAS, IPS और अन्य प्रतिष्ठित अधिकारी बनने जा रहे हैं।

UPSC पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को IAS, IPS, IFS, IRS
प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्त किया जाता हैं समाज के विभिन्न क्षेत्रों की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से चलाना इनका काम होता हैं। 

UPSC CSE में पोस्ट और  उनके काम क्या होते हैं?

IAS (Indian Administrative Service)

ये सभी जिला कलेक्टर उपायुक्त, सचिव जैसे प्रशासनिक पदों पर कार्य करते हैं इनका योगदान नीति निर्माण, कार्यान्वयन, जनसेवा से जुड़े होते हैं।

IPS (Indian Police Service)

इनको पुलिस विभाग में उच्च पदों पर नियुक्ति मिलती हैं इनमे SP, DIG, DGP पद शामिल हैं। इनका काम जिले में कानून व्यवस्था को बनाये रखना और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना होता है।

IFS (Indian Foreign Service)

इंडियन फॉरेन सर्विस का कार्य विदेशो में भारत का प्रतिनिधित्व करना होता है साथ ही ये विदेश मंत्रालय से मिलकर कार्य करते है।

IRS (Indian Revenue Service)

IRS अधिकारी टैक्स सम्बंधित कानून और नीतियों को तैयार करने के साथ इन्हें लागू करना शामिल है इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स कलेक्शन और उसके मैनेजमेन्ट से सम्बंधित काम होते है।  


IAS, IPS को कहां ट्रेनिंग मिलती है?

आपके मन में ये सवाल होगा की आखिर इनका चयन होने के बाद अगली प्रक्रिया क्या होती है और कहा से इनको ट्रेनिंग दी जाती है जहां से ये सभी एक अफसर बनकर निकलते हैं IAS, IPS, IFS, IRS को मसूरी, हैदराबाद, नई दिल्ली, नागपुर/फरीदाबाद में ट्रेनिंग संस्थानों में ट्रेनिंग मिलती हैं।

IAS- Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration (LBSNAA) ,मसूरी।
IPS- Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy ( SVPNPA), हैदराबाद।
IFS - Candidates for the Indian Foreign Service must first go through the Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration (मसूरी)  इन सभी को चार माह की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है। जिसे फाउंडेशन कोर्स भी कहा जाता है। इसके बाद ट्रेनिंग कर रहे आईएफएस अधिकारियों को आगे कि ट्रेनिंग के लिए Sushma Swaraj Indian Foreign Service Institute (Delhi) भेजा जाता है।

IRS- इनकी ट्रेनिंग National Academy of Direct Taxes में होती है। वहीं आईआरएस कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज अधिकारियों की ट्रेनिंग फरीदाबाद में National Academy of Customs, Excise and Narcotics में होती है।

UPSC में सिविल सर्विस परीक्षा के जरिये 180 अभ्यर्थियों का चयन IAS, 55 अभ्यर्थियों का चयन IFS, 147 अभ्यर्थियों का चयन IPS पदों पर किया गया है। इसके अलावा मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए लगभग 2845 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था जिसमें से प्रयागराज की शक्ति दुबे ने आल इंडिया में प्रथम स्थान हासिल किया है बता दें कि उन्होंने इलाहबाद यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन और बनारस विश्वविद्यालय से MSc in बायोकेमिस्ट्री किया है। शक्ति ने अपना पोस्‍ट ग्रेजुएट साल 2018 में पूरा करते ही सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़े :

पहलगाम हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष नजर

संबंधित समाचार