Pahalgam Attack: घर का इकलौता चिराग था शुभम, कानपुर पहुंचा शव, आज होगा अंतिम संस्कार, सीएम योगी देंगे श्रद्धांजलि

Pahalgam Attack: घर का इकलौता चिराग था शुभम, कानपुर पहुंचा शव, आज होगा अंतिम संस्कार, सीएम योगी देंगे श्रद्धांजलि

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचने लगे हैं। बुधवार देर रात कानपुर के शुभम द्विवेदी का शव उनके घर पहुंच चुका है। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और योगेंद्र उपाध्याय ने घर पहुंच कर शुभम द्विवेदी को श्रद्धाजंलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। आज कानपुर में शुभम का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज कानपुर पहुंचकर शुभम को श्रद्धाजंलि देंगे।

cats

बता दें बुधवार की दर रात कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी और नेपाल के नागरिक सुदीप उपाने का पार्थिव शरीर लखनऊ पहुंचा था जहां एयरपोर्ट पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद दोनों शवों के उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया। 

cats

सीएम योगी ने शुभम के पिता को किया फोन

सीएम योगी ने शुभम के पिता संजय द्विवेदी का फोन पर हालचाल जाना और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। सीएम योगी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि