अमरोहा: आवारा सांड के हमले में होमगार्ड की मौत, ड्यूटी से लौटते समय हुई दर्दनाक घटना
अमहोरा, अमृत विचार: थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव पुटसल निवासी एक होमगार्ड की ड्यूटी से घर लौटते समय आवारा सांड के हमले में मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मृतक होमगार्ड ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में एक आवारा सांड ने अचानक उस पर हमला कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
खबर जल्द अपडेट होगी...
यह भी पढ़ें- Bareilly: बी क्लास हिस्ट्रीशीट में शामिल हुए 11 और अपराधी, एसएसपी ने कसा शिकंजा
