रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! अब नहीं होगी पार्किंग की दिक्कत, एक साथ 475 वाहन खड़े होंगे पार्क 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या में एक पार्किंग के निर्माण का निर्णय लिया है। अभी रामलला के दर्शन के लिए अगर आप अपने वाहन से आते हैं तो कई किलोमीटर पर ही आपको अपनी कार पार्क करनी पड़ती थी जिसके चलते कई किलोमीटर चलना भी पड़ता था। लेकिन अब इस मुसीबत से जल्दी ही निजात मिलने वाली हैं। 

बता दे कि पार्किंग निर्माण की योजना पर काम शुरु हो गया है। यह पार्किंग मांझा जमथरा के समीप 35 एकड़ क्षेत्र में बनाई जाएगी। निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग की CD-2 इकाई करेगी। वहीं, पार्किंग स्थल पर एक साथ 475 वाहन खड़े हो सकेंगे। इस सुविधा से न केवल श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी, बल्कि अयोध्या में यातायात प्रबंधन भी सुगम बनाया जा सकेगा। परियोजना में पांच मंजिला इमारत का निर्माण शामिल है, जिसमें दो ‘डॉरमेट्री’ और 13 दुकानें भी होंगी। 

एक बयान के मुताबिक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है और हर दिन लाखों लोग मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिसके कारण पार्किंग व यातायात व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बन गई है। पार्किंग के निर्माण से न केवल मंदिर के आसपास की अव्यवस्था कम होगी, बल्कि श्रद्धालुओं को अपने वाहन सुरक्षित व व्यवस्थित रूप से पार्क करने की सुविधा मिलेगी। 

ये भी पढ़े :  

Ayodhya : पहलगाम की घटना पर संतों ने पीएम मोदी से की बदले की उम्मीद

 

 

संबंधित समाचार