Kannauj: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन; पुतला जलाया, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के लगे नारे, बाजार भी रहे बंद
कन्नौज, अमृत विचार। चार दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जनाक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात भी सामने आने के साथ सरकार की तरफ से कड़े कदम उठाए जा चुके हैं। इसी क्रम में व्यापारियों का गुस्सा फूटा है। इसको लेकर संगठन के आह्वान पर पूरे नगर क्षेत्र में अभूतपूर्व बाजार बंदी रही। इस दौरान व्यापारियों ने मोटरसाइकिलों पर जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए रोडवेज बस स्टैंड के सामने पाकिस्तान का पुतला फूंक दिया। आतंकवाद के सफाए को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में उस समय आतंकवादियों ने भोलेभाले पर्यटकों को निशाना बनाया था जब वे सुंदर वादियों का आनंद उठा रहे थे। इस दौरान बरसी गोलियों से नवविवाहित युवक समेत 26 लोगों को असमय ही मौत की नींद सुला दिया था। कई लोगों को घायल कर दिया था। खास बात यह थी कि मारने से पहले लोगों से उनका धर्म पूछा और यहां तक कि कपड़े तक उतरवा दिये। इस तसल्ली के बाद कि वे हिंदू हैं उन्हें मौत के घाट उतार दिया। देश का मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले पहलगाम में हुई इस घटना से पूरा देश ही दहल गया है। दूसरे ही दिन से जिले भर में शोकसभाओं, श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन हो रहा है। कश्मीर का मुख्य व्यवसाय ही पर्यटन है तो ऐसे में देश भर के व्यापारियों ने इसे हमारी अर्थ व्यवस्था पर हमला माना है।
इसी क्रम में जिले के भी व्यापारियों में गुस्सा उबाल मार रहा है और हर किसी की मांग अब पाकिस्तान को दो टूक जवाब देने की है। इसी क्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल समेत व्यापारी संगठनों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ बाजार बंदी का आह्वान किया था। इस पर शुक्रवार की सुबह से ही शहर में बंदी का असर दिखाई देने लगा। खास बात यह रही कि रोडवेज बस अड्डे पर 24 घंटे व सातों दिन खुली रहने वाली दुकानों तक पर ताला पड़ा था। इसी तरह से मकरंदनगर में परचून, चाय, मिठाई समेत फल तक की ठेलियां नहीं लगीं। सब्जी को भी लोग तरस गए। मकरंदनगर से कन्नौज तक और कन्नौज शहर से सरायमीरा तक समूचे शहर की दुकानें, यहां तक कि माल भी पूरे दिन बंद रहे।
सुबह करीब साढ़े 11 बजे फूलमती देवी मंदिर में व्यापारी एकत्र हुए। यहां पूजा पाठ के बाद मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जुलूस की शक्ल में निकले। इस दौरान जय श्रीराम, भारत माता की जय के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शहर के बीच से ब्लाक रोड होते हुए जीटी रोड स्थित रोडवेज बस अड्डे के सामने पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथ में लिए पाकिस्तान के पुतले को जूतों से पीटते हुए आग के हवाले कर दिया। इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अनिल गुप्ता, समाजसेवी व भाजपा नेता आलोक दीक्षित कन्हैया समेत तमाम हिंदू संगठनों से जुड़े लोग व व्यापारी मौजूद रहे। वहीं इससे पहले नारेबाजी करते हुए वकीलों ने भी आतंकवाद का पुतला फूंका। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश तिवारी, दिलीप अग्निहोत्री, तरुण चंद्रा, शरद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
