Chhattisgarh: शादी का खाना खाकर 51 ग्रामीण बीमार, उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कोरबा, अमृत विचार। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक विवाह समारोह के दौरान भोजन करने के बाद 43 बच्चों समेत 51 लोग बीमार हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैसमा गांव में विवाह के दौरान भोजन करने के बाद 51 लोग बीमार हो गए। इनमें 14 बालिकाएं, 23 बालक, 11 महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि भैसमा गांव के पहरीपारा के ग्रामीण बृहस्पतिवार को गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात में ग्रामीणों ने जब भोजन किया और कुछ देर बाद उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। अधिकारियों ने बताया कि बीमार ग्रामीणों को कोरबा जिला मुख्यालय में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

मेडिकल कालेज के अधीक्षक डॉक्टर गोपाल कंवर ने बताया कि 51 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उनका इलाज जारी है। सभी की स्थिति सामान्य है। कंवर ने बताया कि ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि विवाह के दौरान भोजन करने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी है। 

उनके अनुसार, आशंका है कि विषाक्त भोजन के कारण ग्रामीण बीमार हुए हैं लेकिन जांच के बाद ही असली वजह पता चल सकेगी। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और बीमार ग्रामीणों से पूछताछ की है।

ये भी पढ़े : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस