आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: नगर के उलेमाओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली घटनाओं पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। 

ज्ञापन में कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है। उलेमाओं ने इस हमले को अत्यंत निंदनीय करार दिया। कहा कि इससे पहले भी देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक आधार पर हमले और भीड़ हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं, जहां धर्म और नाम पूछकर लोगों को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा ये घटनाएं हमारे संविधान और भाईचारे के मूल सिद्धांतों के खिलाफ हैं। मांग की कि धार्मिक आधार पर हमलों, आतंकवाद और भीड़ हिंसा पर सख्त कानून लागू किए जाए। इस दौरान शहर इमाम मुफ्ती मौलाना आजम कादरी, मुफ्ती मौलाना अकरम इशहाकी, मौलाना शाहिद रज़ा, मुफ्ती मौलाना उवैस रज़ा मंजरी, मुफ्ती हस्सान, मौलाना अयाज, मौलाना दानिश, मौलाना वारिस, मौलाना शेर मोहम्मद, मो. नबी, हशमत अली सहित अन्य उलेमा शामिल थे।

इधर जिला नैनीताल के पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर में पाक परस्त आतंकियों द्वारा निहत्थे व निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या की घटना का विरोध दर्ज करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी राहुल शाह को सौंपा। पूर्व सैनिकों ने आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर रिटाययर्ड डिप्टी कमांडेंट डीएस बोहरा, रि. कैप्टन सोबन सिंह भड़, मदन सिंह राठौर, खुशाल सिंह मेहरा, जगत मेहता, सूबेदार गोविंद बढ़ती, प्रेम राम, खीम सिंह, गणेश सिंह, हरीश श्यालकोटी, पूर्व सैनिक इंदर सिंह नयाल, पूरन सिंह थे।

पहलगाम घटना को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
 पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना पर कड़ा आक्रोश जताते हुए शुक्रवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी राहुल शाह को सौंपा। पूर्व सैनिकों ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर्नल जगत सिंह जंतवाल (सेवानिवृत्त) ने किया। ज्ञापन में नागरिकों की सुरक्षा और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सशक्त नीति बनाने की मांग की गई है। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट डीएस बोहरा (सेनि.), कैप्टन सोबन सिंह भड़ (सेनि.), मदन सिंह राठौर, खुशाल सिंह मेहरा, जगत मेहता, सूबेदार गोविंद बढ़ती, प्रेम राम, खीम सिंह, गणेश सिंह, हरीश श्यालकोटी, इंदर सिंह नयाल, पूरन सिंह सहित कई पूर्व सैनिक शामिल रहे।