3 बाइकों में लगी आग, 2 युवक जिंदा जले

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर शुक्रवार देर शाम भीषण हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद तीन मोटर साइकिलों में आग लग गई। इस दौरान दो युवक जिंदा जल गए और उन्होंने मौके पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया। वहीं, पति-पत्नी समेत चार लोग झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।    

पुलिस के अनुसार, हादसा कालाढूंगी थाना क्षेत्र में कालाढूंगी-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर वन निगम के पास हुआ। हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर के बाद आग लग गई। इसी दौरान अन्य बाइक सवार भी बाइक की चपेट में आ गए। इसके बाद चकलुवा की ओर से आ रही एक बाइक भी चपेट में आ गई। देखते ही देखते तीनों बाइकों में आग लग गई।

इससे अफरा-तफरी और भगदड़ जैसा माहौल पैदा हो गया। राहगीरों ने दो बाइक सवारों को बचाने के लिए प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। दोनों युवक जिंदा जल गए। अभी तक इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, मुरादाबाद निवासी नूर अहमद व उनकी पत्नी सयोदा निवासी गौजाजाली हल्द्वानी और चकलुवा निरपानी निवासी जगदीश सैनी व राजू बोरा भी झुलस गए। दुर्घटना में घायल पति-पत्नी को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद मौके पर जाम भी लग गया। सीओ सुमित पांडे ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हुई है। अभी तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।