पाकिस्तान ने फिर की कायराना हरकत, LoC पर तोड़ा सीजफायर, रातभर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Pakistan Violated Ceasefire on LoC: शनिवार की रात यानी की 26 अप्रैल को पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने स्थित भारतीय चौकियों पर अचानक ही गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना के अनुसार, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।
ये गोलीबारी ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में हुई है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। इस हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को ठहराया गया है, जबकि पाकिस्तान ने इस हमले में किसी भी संलिप्तता से इंकार किया और स्वतंत्र जांच की मांग की है। इस हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं।
लगातार एक्शन में भारतीय सेना
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय सेना लगातार एक्शन में है। जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और पूरे देश से पाकिस्तानियों को खदेड़ा जा रहा है। बीते दिनों कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई, लेकिन वहां से आतंकी भागने में कामयाब हो गए थे।
आतंकवादियों और उनके समर्थकों पर बड़ा एक्शन
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी है। कश्मीर में अधिकारियों ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है। इसमें आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त किया गया, उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई और पूछताछ के लिए सैकड़ों आतंकी मददगारों को हिरासत में भी लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि 9 आतंकवादियों या उनके समर्थकों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा बल घाटी में मौजूद ज्ञात आतंकवादियों और उनके समर्थकों की तलाश में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ेः पहलगाम हमला: नेपाल सीमा और टोल प्लाजा पर बढ़ाई गई जांच, उत्तर प्रदेश डीजीपी ने दिए निर्देश
