कासगंज: वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों का होगा सत्यापन, अपात्र होंगे बाहर
कासगंज, अमृत विचार: राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थी बुजुर्गों का समाज कल्याण विभाग के द्वारा सत्यापन किया जाएगा। जिसके लिए लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है। जनपद के 19300 लाभार्थियों का सत्यापन होगा। सत्यापन में जो नाम हटेंगे उनके स्थान पर उन बुजुर्गों को शामिल किया जाएगा जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
पेंशन योजना में समाज कल्याण विभाग के द्वारा बुजुर्गों को प्रतिमाह एक हजार रुपये पेंशन धारकों के बैंक खातो में भेजता है। जिससे बुजुर्गों को खासी राहत मिलती है। इस योजना में लाभ पा रही लाभार्थियों की सूची बनाकर उनका सत्यापन विभाग करेगा और उनका क्रॉस वेरीफिकेशन कर यह सुनिश्चित करेगा कि पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ मिल रहा है।
जो नाम काटे जाएंगे उनके स्थान में जीरो पॉवर्टी परिवारों में चिन्हित बुजुर्गों को जोड़ा जाएगा।समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने बताया कि जीरो पॉवर्टी परिवार के 736 बुजुर्ग चिन्हित किए गए हैं। जिन्हें सत्यापन के दौरान पेंशन योजना से हटने वाले नामों के स्थान पर जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें- कासगंज: आनंदा डेयरी के केमिस्ट व ट्रांसपोर्टर की मिली भगत से चल रहा था खेल...रिपोर्ट हुई दर्ज
