पीलीभीत: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा सराफा बाजार, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पीलीभीत का सराफा बाजार बंद रहा। सुबह से ही दुकानों के शटर गिरे रहे और सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारी एकजुट होकर चौक बाजार स्थित द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे और हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी।

सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई। सराफा एसोसिएशन के महामंत्री शैली अग्रवाल ने बताया कि प्रस्तावित बंद का समर्थन उनकी एसोसिएशन ने किया है। इस शांतिपूर्ण बंद के दौरान व्यापारी एकत्र हुए और आतंकी हमले में मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ाई चौकसी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर, एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीमें जुटी

संबंधित समाचार