Pratapgarh accident : तालाब में नहाने गए दो सगे भाई और बहन की मौत, गांव में छाया मातम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Death of two real brothers and sister: कोहड़ौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोहड़ौर के धरौली मधुपुर वार्ड स्थित तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के पांच बच्चों में से तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीन बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


मंगरौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसूपुर निवासी संतोष कुमार मुसहर के घर के पांच बच्चे घर से पांच सौ मीटर दूर नगर पंचायत कोहड़ौर के धरौली मधुपुर वार्ड स्थित सरकारी तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय अन्दर गहरे पानी में चले गए। जिससे संतोष के दो बेटे सात वर्षीय केसरी,छह वर्षीय कुकी व 10 वर्षीय बेटी खुशी की डूबने से मौत हो गई। साथ में ही नहा रहे संतोष के बड़े बेटे सूरज का बेटा संतोष का नाती अमित, व सबसे छोटा बेटा भी साथ नहाने गया था। साथ नहा रहे बच्चों को डूबता देख संतोष का नाती अमित तालाब से निकलकर बाहर सडक पर चिल्लाने लगा। चीख सुनकर वंहा से गुजर रहे नथैया गांव के रहने वाले ई रिक्शा चालक राम कुमार वर्मा दौड़कर पहुंचे। देखा कि बच्चे डूब रहे है।

वह शोर मचाये तो पास के एक इण्टर कालेज में मौजूद लोग व गांव वाले दौड़कर आए। डूब रहे बच्चों को बचाया। जिसमें संतोष का सबसे छोटा बेटा तीन वर्षीय गोलू और दो वर्षीय नाती अमित की जान बच गई। दो बेटे केसरी,कुकी व बेटी खुशी को सूचना पर पहुंचे एसओ धनंजय राय ने एम्बुलेंस से कोहड़ौर अस्पताल भेजवाया। जंहा पर अधीक्षक डा.देवेन्द्र सिंह पटेल ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत से पिता संतोष व माता उर्मिला बदहवास होकर गिर पड़े। मृतक बच्चों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना पर एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद,नायब तहसीलदार लाल मणि सरोज अस्पताल पहुंचे। मृतक बच्चों के परिजनों का सांत्वना दी। कहा कि रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। 

डीएम प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि कोहड़ौर में तीन बच्चों की मौत से स्तब्ध हूँ। ईश्वर परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। लोगों से आग्रह है कि बच्चों को लेकर जागरूक रहें। घटना की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। हरसम्भव मदद की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- कासगंज: चलती वैन में आग लगने से मची खलबली...पुलिस की फुर्ती से टला हादसा

संबंधित समाचार