Kanpur में किसान की मौत: देर रात खेत से घर लौट रहे थे, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर, अमृत विचार। ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में शनिवार रात खेत पर गए किसान को वापस घर लौटते समय किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर कार्यवाहक थाना प्रभारी केके यादव मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में परिजनों ने ककवन सीएचसी में किसान को भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी के अनुसार ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी किसान 40 वर्षीय अवधेश पुत्र राजाराम खेती किसानी का काम करते हैं। शनिवार शाम वह छुट्टा जानवरों से फसल की ऱखवाली के लिए खेत पर गए थे। देर रात खेत से घर लौटते समय गांव के निकट ककवन से नदीहा की तरफ जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में आई चोटों की वजह से किसान की मौत हो गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में घटना देख चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने फोन कॉल कर पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और किसान को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने के प्रयास शुरू किए।
