कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूर का पड़ा मिला शव: जेब से मिली डायरी
कानपुर, अमृत विचार। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट-एक में रविवार सुबह मजदूर का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। पुलिस व फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल की पड़ताल की। कानपुर देहात के रूरा सिठमरा निवासी 40 वर्षीय नसीम हसन पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूरी करता था। रविवार सुबह नसीम का शव फर्टिलाइजर गेट नंबर पांच के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। नसीम की जेब से मिली डायरी से पुलिस ने मामले की जानकारी उसकी पत्नी निसरतून बानो को दी। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि बिसरा सुरक्षित रखा गया है।
