लखीमपुर: जमीन नाम कराने से किया इंकार, तो बेटे ने पिता के साथ की मारपीट और दबा दिया गला

लखीमपुर: जमीन नाम कराने से किया इंकार, तो बेटे ने पिता के साथ की मारपीट और दबा दिया गला

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जमीन नाम कराने से इंकार करने से नाराज शहर के मोहल्ला बहादुरनगर में एक बेटे ने अपने पिता की जमकर पिटाई कर दी। उनका गला दबा दिया। चीख पुकार मचने पर परिवार के अन्य लोगों ने आकर किसी तरह से बीच बचाव किया। पिता ने आरोपी पुत्र के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।

बहादुरनगर निवासी दिनेश चंद्र अवस्थी (65) ने बताया कि उसके दो पुत्र प्रशांत अवस्थी व प्रभात अवस्थी है। घटना 25 अप्रैल की रात लगभग 11.15 बजे की है। उनका बड़ा पुत्र प्रशांत अवस्थी मोहल्ला कमलापुरी में रहता है। वह घर में जबरदस्ती दरवाजे की कुण्डी तोड़कर घुस आया और उनके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी।

जान से मारने की नियत से गला भी दबाया। शोर शराबा होने पर दूसरी मंजिल पर रहे रहा छोटा बेटा प्रभात अवस्थी आ गया और उनकी जान बचाई। उनका आरोप है कि छोटा बेटा भी उनके साथ कई बार मारपीट कर चुका है। पुत्र प्रशांत व प्रभात ये कहकर धमकाते है कि या तो जमीन मकान हमारे नाम करो या फिर तुमको मार देंगे तब हमारे नाम अपने आप हो जाएगा।  शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पानी की टंकी फटने की जांच में जुटी तीन सदस्यीय टीम, भ्रष्टाचार के खुलासे की आशंका