अयोध्या: माँ कामाख्या नगर पंचायत में 6.5 करोड़ की विकास परियोजनाओं को मिली मंजूरी
रुदौली/अयोध्या, अमृत विचार। मां कामाख्या धाम नगर पंचायत में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक आयोजित की गई।बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल और अधिशासी अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने बैठक की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।
विधायक का स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ ने किया। बैठक से पहले विधायक ने नवनिर्मित मीटिंग हॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया।बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 6.50 करोड़ रुपये की निर्माण और आपूर्ति कार्यों की परियोजनाओं को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। विधायक ने वार्ड की समस्याओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बोर्ड बैठक में पुराने कार्य पूर्ण कराने को लेकर चर्चा की गई।
ईओ निखिलेश मिश्र ने बताया कि नगर पंचायत की बैठक में कुल 6.50 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड, वार्डो की नालियां, पार्क, चौराहों का सुन्दरीकरण, मार्ग प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, सड़क निर्माण आदि के प्रस्ताव पारित किए गए है।
बैठक में नगर पंचायत के सभी वार्डों के सभासद उपस्थित रहे। इनमें श्रीमती रामावती, सोहन लाल, जमुना प्रसाद, अजीत प्रताप सिंह, राम लगन, केदारनाथ, जितेश कुमार सिंह, तबरेज अहमद, श्रीमती सीतापति, रेशमा यादव आदि शामिल थे।
