अमेठी में राहुल गांधी के दौरे से पहले पोस्टर वार, गरमाई राजनीति
अमेठी, अमृत विचार: कांग्रेस नेता और विपक्ष के प्रमुख चेहरा राहुल गांधी के अमेठी दौरे से ठीक पहले शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर कुछ विवादित पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें 'आतंक के साथी' बताया गया है। इन पोस्टरों के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
यह पहली बार नहीं है जब अमेठी में इस तरह के पोस्टर देखे गए हैं। इससे पहले भी चुनावी मौसम या खास दौरों के समय इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लेकिन इस बार मामला इसलिए अधिक तूल पकड़ रहा है क्योंकि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अपने पुराने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा करने जा रहे हैं।
पोस्टरों में की गई टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने इसे साजिश बताया है और प्रशासन से इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने इस पूरे घटनाक्रम से खुद को अलग बताया है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टर हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेः आज से बढ़े दामों पर मिलेगा दूध, मदर डेयरी ने प्रति लीटर की कीमतों में किया 2 रुपये का इजाफा
