Kanpur: गंगा पुल के जीर्णोद्धार का काम पूरा, 42 दिनों के बाद फिर चलीं इंटरसिटी समेत लखनऊ रूट की ट्रेनें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत लखनऊ रेलमार्ग की ट्रेनें 42 दिन बाद एक बार फिर नियमित रूप से दौड़ने लगीं। गंगा पुल के जीर्णोद्धार के लिए ये ट्रेनें रोकी गई थीं।

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि गंगा पुल के जीर्णोद्धार का काम समयावधि में पूरा कर लिया गया है। इसलिए इस रूट पर अभी तक प्रभावित ट्रेनों का संचालन फिर शुरू कर दिया गया है। 14123/14124 कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी, 1109/1110 झांसी इंटरसिटी, कासगंज पैसेंजर, लखनऊ पुणे एक्सप्रेस, रायबरेली पैसेंजर, बालामऊ पैसेंजर, सीतापुर पैसेंजर समेत लखनऊ की सभी ट्रेनें मंगलवार से पुन: संचालित होने लगी हैं।

भिवानी सिटी तक जाएगी कालिंदी एक्सप्रेस

बीकानेर मंडल के मानहेरु और भिवानी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते प्रयागराज से भिवानी तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 1 मई से 8 मई तक भिवानी के बजाय भिवानी सिटी तक ही संचालित होगी। उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 14117 प्रयागराज से चलकर भिवानी सिटी स्टेशन सुबह 8.55 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14118 भिवानी सिटी से शाम 7.45 बजे रवाना होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चमनगंज में केस्को ने पकड़े 90 बिजली चोर; मीटर बाईपास, भूमिगत केबिल और पोल में कटिया डालकर कर रहे थे चोरी, FIR दर्ज

 

संबंधित समाचार