बदायूं: PNB शाखा प्रबंधक और दफ्तरी पर घूस मांगने का आरोप...सीबीआई ने किया गिरफ्तार
बदायूं, अमृत विचार। सहसवान कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शाखा प्रबन्धक और एक कर्मचारी को सीबीआई (एंटी करप्शन ब्रांच लखनऊ) की टीम भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। दोनों पर लोन देने के नाम पर घूस मांगने का आरोप है।
बुधवार साढ़े चार बजे शिकायतकर्ता जरीफनगर क्षेत्र के काकसी निवासी देवव्रत की शिकायत पर सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक वीके सिंह के नेतृत्व में कस्बा सहसवान की पंजाब नेशनल बैक शाखा में भ्रष्टाचार की जांच में बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के मेहतरपुर निवासी प्रबंधक राजीव गंगवार और बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर टप्पा बैश्य निवासी दफ्तरी दयाराम को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 38 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार कर दोनों को टीम अपने साथ ले गई।
बताया जा रहा है कि कांकसी के रहने वाले राजकुमार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत पांच लाख रुपये के लोन का आवेदन किया था। लेकिन बैंक प्रबंधक राजीव गंगवार और दफ्तरी दयाराम ने 40 हजार रुपये की घूस मांगी। जिसके बाद सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की लखनऊ शाखा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
