रामपुर: वसूली को गई राजस्व टीम से बदसलूकी, पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर छोड़ा
रामपुर,अमृत विचार। वसूली करने गई राजस्व विभाग की टीम से अभद्रता करना बकाएदारों के परिजनों को भारी पड़ गया। मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में उन्हें मुचलके से पाबंद कर छोड़ दिया गया।
तहसीलदार राकेश चंद्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर में वसूली करने के लिए गई थी। गांव निवासी रोहन सिंह पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का 4 लाख 72 हजार रुपये और देवेंद्र की पत्नी राजबाला पर भूमि विकास बैंक का 3 लाख 32 हजार व विद्युत विभाग का 32 हजार रुपये बकाया था। टीम में शामिल संग्रह अमीन प्रेमशंकर तिवारी के मुताबिक वह बुधवार को वसूली करने गए थे। गांव में बकाएदार के पुत्र बंटी, विकेश एवं विकास मिले। बंटी और विकेश ने कहा कि माता-पिता घर पर नहीं हैं, हम आपको उनके पास ले चलते हैं।
लेकिन जहां वे लेकर गए, वहां बकाएदार मिले नहीं। अमीन के मुताबिक वह बकाएदारों के बेटों को गाड़ी में यह कहकर बैठा लाए कि वह उन्हें तहसील में छोड़ देंगे। आरोप है कि वहां पर राजमाला व देवेंद्र भी आ गए और अमीन से अभद्रता करने लगे। इतना ही नहीं वह गाली-गलौज परा आमदा हो गए। मामले में संग्रह अमीन की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में मुचलके से पाबंद कर तीनों को छोड़ दिया।
