पीलीभीत: बच्ची से दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार...खून से लथपथ मिली थी पांच साल की मासूम
पीलीभीत, अमृत विचार। पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गठित की गई चार टीमों ने सुरागरसी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि न्यूरिया क्षेत्र की रहने वाली पांच साल की बच्ची 29 अप्रैल की रात गांव में ही दुकान से सामान लेने के लिए गई थी। इस बीच गांव के ही वीरपाल उर्फ कलुआ उर्फ कल्लू ने बच्ची को पकड़ लिया और सुनसान में पुलिया की तरफ ले जाकर दुष्कर्म किया था। खून से लथपथ हालत में रोते हुए बच्ची घर पहुंची तो परिवार को पता चला था। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया।
एसपी अभिषेक यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार टीमें गठित की थीं। इसके बाद घटना के दूसरे दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लियाा। एसओ न्यूरिया रूपा बिष्ट ने बताया कि आरोपी वीरपाल को गुरुवार को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
मेडिको-लीगल को लेकर समस्या जस की तस
बता दें कि पांच साल की दुष्कर्म पीड़िता को भर्ती कर महिला अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया गया था, लेकिन 11 घंटे बाद भी उसका मेडिकल परीक्षण नहीं हो सका था। इसकी जानकारी मिलने पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने भी अस्पताल पहुंचकर नाराजगी जताई थी और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसे लेकर गैरहाजिर महिला चिकित्सक से जवाब तो तलब किया गया है। मगर दूसरे दिन गुरुवार को भी हालात सुधर नहीं सके। मेडिको-लीगल नहीं हो सके और पीड़िताओं को बरखेड़ा सीएचसी तक की दौड़ लगाना पड़ी।
