लखनऊ : महिलाओं ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को खिलाई मिठाई, बांटी खुशियां
लखनऊ, अमृत विचार। जब खुद सक्षम थे तब तक बात कुछ और थी, अब बुढ़ापे में अपनों ने साथ छोड़ दिया, लेकिन जब कोई त्योहार आता है तो अपनों की याद आती है और दुख होता है। लेकिन जब आप लोग आती हैं तो अच्छा लगता है। यह कहना है पारा स्थित वृद्धाश्रम में रह रही बुजुर्ग महिला का। उन्होंने यह बातें अक्षय तृतीया के अवसर पर मातृशक्ति संस्था की तरफ से आई महिलाओं से कही।
दरअसल, बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर मातृशक्ति संस्था की निशि त्रिपाठी, कुसुम पाठक, अनीता सिंह, कीर्ति मेहरा, संगीता यादव, पिंकी सिंह और गायत्री तिवारी समेत कई महिलाएं पारा स्थित वृद्धाश्रम पहुंची और वहां बुजुर्गों को मिठाई, फल खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया। खास बात यह रही कि संस्था की महिलाओं ने बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी सामान उपलब्ध कराए। इस दौरान वहां मौजूद बुजुर्गों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपना आशीर्वाद दिया है।
ये भी पढ़े : UP News: IAS, IPS से लेकर PPS लेवल तक के कई अधिकारी हुए सेवानिवृत्ति, देखें लिस्ट
