बरेली: डायरिया से कराह रहे बच्चे, जिला अस्पताल का वार्ड फुल, बेंच पर चल रहा इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: गर्मी के प्रकोप के साथ डायरिया का कहर भी तेज हो गया है। जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड 10 दिनों से फुल चल रहा है। यहां डायरिया ग्रसित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ने से अव्यवस्थाएं फैल रही हैं। गुरुवार दोपहर 1 बजे तक वार्ड में 35 बच्चे भर्ती थे,

जिसमें सबसे अधिक 21 डायरिया और 12 बच्चे बुखार से ग्रसित थे। 27 बेड का यह वार्ड है। रोगियों की संख्या अधिक होने पर चार बेड बढ़ाए गए, लेकिन वे भी फुल हो गए। स्टाफ बीमार बच्चों को बेंच पर इलाज देता नजर आया।

बच्चों के बेड पर ही भोजन कर रहे तीमारदार
वार्ड में बच्चों के साथ एक ही परिजन के ठहरने का नियम है, लेकिन सुबह से शाम तक बच्चों को देखने वालों का मेला लगा रहता है। स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के टोकने पर भी तीमारदार नहीं मान रहे हैं। कुछ तीमारदार मरीज के बेड पर भोजन करते नजर आए। जिससे गंदगी भी वार्ड में पसर रही है।

अस्पताल प्रशासन का दावा- नियंत्रण में है स्थिति
जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि वार्ड में बने नर्सिंग कक्ष में दो अन्य बेड भी शाम को भिजवा दिए गए हैं। अभी स्थिति नियंत्रण में है। स्टोर से पुराने बेड की मरम्मत भी करा ली गई है। मरीजों का इलाज किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- बरेली: बिना अनुमति के सड़क खोदने पर CUGL पर 17 लाख का जुर्माना, FIR की चेतावनी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
बाराबंकी में फेलोशिप की छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर दिए टिप्स
असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा
बुलंदशहर : हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 दोषी करार, 22 दिसंबर को सजा सुनाएगा कोर्ट, तीन हैवानों की हो चुकी मौत
कुशीनगर : भगवान बुद्ध के दर्शन को पहुंची दलाई लामा की बहन, जेट्सन पेमा ने मंदिर में की प्रार्थना