लखनऊ : पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने CM से की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने शुक्रवार को राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी प्रशांत कुमार से अलग-अलग मुलाकात की। इस दौरान कपिल देव ने कहा कि जहां कानून-व्यवस्था अच्छी हो, वही राज्य बेहतर होता है। पिछले दस सालों में जो बदलाव आया है, वो साफ नजर आता है।

पहलगाम आतंकी हमले पर उन्होंने कहा कि मैं देश के साथ हूं और हमारा देश जो भी करेगा, अच्छा होगा। वहीं, योगी ने कपिल देव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी एवं 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।

 

उधर, पुलिस मुख्यालय में कपिल देव से मिलने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि उनका आगमन ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने अपनी जनरेशन में जीतने का जज्बा सिखाया। हर कोई उनकी बैटिंग और बॉलिंग का कायल था। आपसे हमने बहुत कुछ सीखा है।

2025 (15)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कपिल देव का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की भी खूब सराहना की। कपिल देव ने उत्तर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की।

यह भी पढ़ेः लखनऊ: आंधी-बारिश के बाद सीएम योगी ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

संबंधित समाचार