लखनऊ: आंधी-बारिश के बाद सीएम योगी ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हुई आंधी, बारिश और वज्रपात के बाद अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य को संचालित करने के निर्देश दिए है। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वेक्षण करने तथा राहत कार्य की निगरानी के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें और घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया कि अधिकारी सर्वेक्षण कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए विवरण शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे के कदम उठाए जा सकें। उन्होंने जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता के आधार पर जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किए गए नए अलर्ट के बीच आए हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन और चार मई को कुछ स्थानों पर बारिश और मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन मई को कुछ स्थानों पर बारिश और चार मई को तेज बारिश की संभावना है। इस अवधि के दौरान तेज हवाएं (30-50 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने लोगो को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

सीएम ने कहा कि प्रभावितों को तत्काल राहत राशि दी जाए, घायलों का समुचित इलाज हो और फसल नुकसान का सर्वे कराकर आंकलन किया जाए। साथ ही कहा कि जल निकासी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ेः दिल्लीः नजफगढ़ में बारिश ने मचाई तबाही, मकान ढहने से तीन बच्चों समेत महिला की मौत, एक घायल

संबंधित समाचार