दिल्लीः मुख्यमंत्री ने भारी बारिश के बाद सड़कों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये जरूरी निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

आप ने जलभराव के बाद की भाजपा की आलोचना

नई दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को भारी बारिश के बाद मजनू का टीला इलाके का दौरा किया और अधिकारियों को मानसून के आगामी मौसम में जलभराव को रोकने के लिए गड्ढों को भरने एवं सीवर की मरम्मत का काम शुरू करने का निर्देश दिया। 

रेखा गुप्ता ने कहा, ‘‘नालियों के जाम होने और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव एक समस्या है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी संवेदनशील स्थानों की तुरंत पहचान करें और नालियों से गाद निकालने एवं सड़कों की मरम्मत या निर्माण करने जैसे आवश्यक कार्य शुरू करें ताकि मानसून के दौरान ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।’’ 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी विधायक जलभराव की समस्या का आकलन करने और उसका समाधान करने के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने भी मिंटो ब्रिज क्षेत्र का निरीक्षण किया और घटनास्थल का एक वीडियो साझा किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘बेमौसम रिकॉर्ड बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया है। मिंटो ब्रिज के सभी चार पंप चालू हैं। फटा हुआ एक पाइप भी मिला है उसकी मरम्मत की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (आईएफसी) सहित विभिन्न नगर निकाय एजेंसी नालों की सफाई का काम कर रही हैं। दिल्ली में शुक्रवार सुबह धूल भरी आंधी और तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, पेड़ उखड़ गए, विमान परिचालन में देरी हुई और शहर भर में यातायात बाधित हुआ। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में भारी बारिश, तेज हवाएं और धूल भरी आंधी के कारण ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था। दिल्ली में सुबह गरज के साथ भारी बारिश होने एवं तेज हवा चलने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई और तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा। 

आप ने भाजपा पर साधा निशाना 

राजधानी में भारी बारिश के कारण जलभराव और यातायात बाधित हो जाने पर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। विपक्ष की नेता आतिशी और आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सड़कों पर पानी भरने की तस्वीरें और वीडियो साझा किए। आतिशी ने धौला कुआं और आईटीओ में जलभराव के वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘क्या दिल्ली के लोगों को चार इंजन वाली भाजपा सरकार से यही उम्मीद थी?’’ यहां ‘‘चार इंजन वाली भाजपा सरकार’’ का मतलब केंद्र और दिल्ली में भाजपा की सरकारों, नगर निगम में पार्टी के शासन और स्थानीय भाजपा सांसदों से है। आप नेता ने कहा कि आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर जलभराव सरकार की विफलता का प्रतीक है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पहले भाजपा बिजली, पानी और सीवर में विफल रही। अब यह जलभराव रोकने में भी विफल हो रही है।’’ 

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में ‘भाजपा की चार इंजन वाली सरकार की हकीकत’ उजागर हो गई है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पहली और सामान्य बारिश में ही सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं। बहानेबाजी नहीं चलेगी, नारे काम नहीं आएंगे, भाजपा को काम करके परिणाम दिखाना चाहिए।’’ दिल्ली में इस वर्ष की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 70 में से 48 सीट जीतकर सत्ता में आई। आप के नेता भाजपा पर चुनाव से पहले ‘बड़े-बड़े’ वादे करने और सरकार बनने के बाद उन्हें पूरा नहीं करने का आरोप लगाते आ रहे हैं। दिल्ली की राजनीति में जलभराव और सीवर रखरखाव प्रमुख मुद्दे बने हुए हैं। दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने शुक्रवार को मिंटो ब्रिज क्षेत्र का दौरा किया और अपने निरीक्षण का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘बेमौसम भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव देखा गया। मिंटो ब्रिज पर सभी चार पंप काम कर रहे हैं। फटे हुए एक पाइप की पहचान कर ली गई है और उसकी मरम्मत की जाएगी।’’ 

वर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (आईएफसी) द्वारा नालों की सफाई का काम किया जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। यहां शुक्रवार सुबह तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। दिल्ली में सुबह गरज के साथ भारी बारिश होने एवं तेज हवा चलने के कारण यहां हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन बाधित हो गया और तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया, जबकि 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच बारिश के कारण नजफगढ़ के खरकरी नहर इलाके में एक मकान के ढह जाने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ेः दिल्लीः नजफगढ़ में बारिश ने मचाई तबाही, मकान ढहने से तीन बच्चों समेत महिला की मौत, एक घायल

 

संबंधित समाचार