'अश्लीलता को खुली छूट देना बंद करें' हाउस अरेस्ट को लेकर बढ़ता जा रहा विवाद, राजनेताओं की प्रतिक्रिया आई सामने
अमृत विचार। एजाज खान के OTT शो हाउस अरेस्ट पर बड़ा बवाल मचा हुआ हैं इसके कंटेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं बताया जा रहा हैं कि इसमें अश्लीलता परोसी जा रहीं हैं जिसके चलते अब इसपर कार्रवाई की मांग हो रहीं हैं। वहीं इस शो के आते ही राजनीतिक नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
झारखडं के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे
इसको लेकर झारखडं के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करते हुए चेतावनी दी हैं "यह नहीं चलेगा, हमारी कमेटी इसपर कार्रवाई करेगी."
https://twitter.com/nishikant_dubey/status/1917858293915214229
BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा बाघ ने जताई आपत्ति
इसके अलावा महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा बाघ ने भी इस सीरीज पर बैन लगाने की मांग करते हुए कहा कि 'अश्लीलता का प्रतीक है।' शो की क्लिप शेयर करते हुए आगे लिखती हैं कि 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता को खुली छूट देना बंद करें! एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' पर प्रतिबंध लगाएं।' खुद को एक्टर कहने वाले एजाज खान का शो 'हाउस अरेस्ट' अश्लीलता की पराकाष्ठा के अलावा और कुछ नहीं है।
माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री @AshwiniVaishnaw जी, न केवल उल्लू एप पर बल्कि इस प्रकार के कंटेट बनाने वाले सभी एप्स पर तुरंत प्रतिबंध लगाएं।
कांग्रेस सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जताया विरोध
शो के क्लिप सामने आने के बाद से कांग्रेस सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र से इसपर सवाल किया हैं कि अभी तक स्ट्रीमिंग एप पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया है। उन्होंने कहा, 'मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि उल्लू एप और ऑल्ट बालाजी जैसे एप पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया।
वहीं अब इसपर एजाज खान ने क्या कहा
शो को लेकर हो रहीं Controversy के बीच एक्टर एजाज खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई पोस्ट किए हैं उनके 1 मई के पोस्ट में लिखा गया, ''गेम खेलना है तो आपस में खेलो, मेरे साथ गेम मत खेलो''
https://twitter.com/AjazkhanActor/status/1917836147402621220
एक्टर ने एक अन्य पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए कहा, कि 'मैं खामोशी से आया, परछाई बनाया और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ा. हर असफलता ने मुझे और तेज़ बनाया. हर संदेह ने सिर्फ़ ईंधन डाला. मैं लाइक के लिए फ्लेक्स नहीं करता - मैं नेतृत्व करने के लिए जीता हूं.'
ये भी पढ़े : Vishnu Prasad Death: विष्णु प्रसाद का निधन, लीवर की बीमारी से पीड़ित थे मलयालम अभिनेता
