लखीमपुर खीरी: सड़क चौड़ीकरण की जद में आए मकानों पर गरजी जेसीबी, 14 मकान जमींदोज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एलआरपी से इंदिरा मनोरंजन वन तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आए मकानों पर शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी की जेसीबी गरजी। मेला मैदान चौराहे के दोनों तरफ करीब 14 मकानों का वह हिस्सा जमींदोज कर दिया गया, जिस पर बीते साल लाल निशान लगाए गए थे। अचानक जेसीबी देखकर मकानों में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। साथ ही मकान गिराए जाने के दौरान चौराहे पर जाम लग गया। ऐसे में यातायात पुलिस को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
शहर में एलआरपी चौराहे से लेकर महेवागंज में इंदिरा मनोरंजन वन पार्क तक मार्ग का चौड़ीकरण होना था। सात मीटर चौड़ी सड़क को 10 मीटर कर दिया गया है। रोड के चौड़ीकरण की जद में आए मकानों पर पीडब्ल्यूडी ने पिछले साल लाल निशान लगवाकर अतिक्रमण हटाने की नोटिस जारी की थी। हालांकि इसके बाद गृहवासियों को कई बार मोहलत दी गई। मगर, गृह स्वामियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर शुक्रवार को जेसीबी लेकर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मकानों पर जेसीबी चलवानी शुरू कर दी। पीडब्ल्यूडी की कार्रवाई की जद में करीब 14 मकान आए हैं। अचानक अधिकारियों को जेसीबी के साथ देखकर मकानों में रहने वालों से लेकर दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। निर्धारित दूरी तक आवासों को गिराने के दौरान चौराहे पर जाम लग गया। इसे खुलवाने में यातायात पुलिस को पसीने छूट गए।
टीएसआई, योगेंद्र यादव ने बताया कि मेला मैदान चौराहे पर पीडब्ल्यूडी के अतिक्रमण हटाने के दौरान जाम लग गया था। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी यदि पहले सूचित कर देते तो ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाता, जिससे राहगीरों को दिक्कत न होती।
यह भी पढ़ें:-कासगंज : गंगा के तटवर्ती इलाको में फिर से मडरायेगा कटान का खतरा
