चौकी-कोतवाली में नहीं एसएसपी के यहां हो रही सुनवाई
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: ड्यूटी में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की कार्रवाई तुरंत हो रही है। इसके बावजूद ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पता चल रहा है कि पुलिस चौकी और थानों में फरियादियों की गुहार को कम सुना जा रहा है।
फरियादी अपनी गुहार लेकर एसएसपी दरबार पहुंच रहे हैं। वहां से जब एसएसपी के आदेश हो रहे हैं, उसके बाद मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। एक मामले में एक महिला घर से लापता हो गई और मंडी चौकी पुलिस ने तहरीर को अनदेखा कर दिया। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की उसके बाद मामला दर्ज हुआ। इसी तरह एक मामले में लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई। पीड़ित अपनी फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचा लेकिन यहां भी उसकी गुहार को अनसुना कर दिया गया। बाद में एसएसपी तक मामला पहुंचा और मुकदमा दर्ज हुआ है।