हरदोई: फल के बदले रुपये नहीं देने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित, फल व्रिकेता से मिले एसपी

 हरदोई: फल के बदले रुपये नहीं देने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित, फल व्रिकेता से मिले एसपी

हरदोई। हरदोई जिले के पिहानी थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को स्थानीय फल विक्रेता से दुर्व्यवहार करने और फल के बदले रुपये नहीं देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार रात पीड़ित से मुलाकात की और न्याय का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना पिहानी निवासी लखपत नामक एक रेहड़ी-पटरी वाले से जुड़ी है जो ठेले पर तरबूज बेचता है। 

पीड़ित ने आरोप लगाया कि स्थानीय थाने में तैनात कांस्टेबल अंकित कुमार और अनुज कुमार ने उसके ठेले से फल लिये, लेकिन जब उन्होंने रुपये मांगे तो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर अपशब्द कहे और उन्हें धमकाया। लखपत द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत के बाद हरियावां के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) की निगरानी में जांच के आदेश दिए गए। 

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए। दोनों कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ पिहानी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।’’ जादौन ने खुद थाने का दौरा किया और घटना की प्रत्यक्ष जानकारी जुटाने के लिए शिकायतकर्ता से बातचीत की। 

उन्होंने कहा, ‘‘वर्दीधारी कर्मियों से कानून का पालन करने और जवाबदेह बने रहने की उम्मीद की जाती है। इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।  

यह भी पढ़ेः  गोवाः मंदिर में मची भगदड़ से हुई मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक, CM प्रमोद सावंत ने किया ये बड़ा ऐलान

 

 

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...