लखीमपुर खीरी: नौकरी के नाम पर पांच लाख की ठगी, बी पैक्स सचिव निलंबित
धौरहरा, अमृत विचार: धौरहरा तहसील क्षेत्र की चकलाखीपुर स्थित बी पैक्स के सचिव पर समिति में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठग लेने का मामला एडीओ सहकारिता की जांच में सही पाया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एआर ने आरोपी सचिव को निलंबित कर दिया है। समिति का अतिरिक्त संचालन सुजईकुंड़ा सचिव के सचिव को सौंपा गया है।
लखीमपुर शहर की भरतपुर कॉलोनी निवासी पूजा शुक्ला पत्नी स्वर्गीय रोहित कुमार शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि समिति में नौकरी दिलाने के नाम पर बी पैक्स चकलाखीपुर के सचिव नवीन कुमार पुत्र ओंकार नाथ अवस्थी ने उससे पांच लाख रूपये लिए हैं। जब नौकरी नहीं मिली तो उसने रुपये वापस मांगे, लेकिन सचिव ने रुपये लौटाने से इंकार कर दिया। इस पर महिला ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की।
जिस पर सचिव नवीन कुमार ने एक लाख पिचहत्तर हजार रुपये का चेक दिया और शेष रुपये एक माह बाद वापस करने की बात कही, लेकिन चेक बैंक से बाउंस हो गया। महिला ने सचिव से अपने रुपये मांगे, तो सचिव ने उससे अभद्रता की। पीड़िता ने जिलाधिकारी, सचिव सहकारिता विभाग के साथ ही अन्य उच्च अधिकारियों से शिकायत की।
जिस पर एआर सहकारिता ने जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई। एआर सहकारिता ने सचिव नवीन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए समिति का अतिरिक्त चार्ज अभिषेक मिश्रा सचिव सुजईकुंड़ा को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर: बकाया दो लाख रुपये मजदूरी न देने पर फंसे जल निगम के JE और ठेकेदार, 5 पर FIR
