लखीमपुर: बकाया दो लाख रुपये मजदूरी न देने पर फंसे जल निगम के JE और ठेकेदार, 5 पर FIR
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जल पंप पर निर्माण कार्य की बकाया दो लाख रुपये की मजदूरी न देने, मारपीट व गाली गलौच करने के मामले में जल निगम के जेई व ठेकेदार फंस गए हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेई, ठेकेदार समेत तीन लोगों को नामजद कर पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।
सदर कोतवाली के गांव महादेव अटरा निवासी छोटकन्न ने बताया कि वह पेशे से राजगीरी मिस्त्री है। मजदूरों का भी कार्य करता है। 15 फरवरी 24 से 15 जून 24 तक थाना खीरी के गांव मढिया मजरा बडहरपुर में जल पम्प पर पम्प हाउस की बाउन्ड्री, पम्प हाउस व अन्य निर्माण कार्य किया तीन राजगीर मिस्त्री व छह मजदूरों को लगाकर कराया था।
जिसकी मजदूरी करीब दो लाख रुपये हुई थी। उसने कार्य कराने का ठेका शहर के मोहल्ला शांतीनगर निवासी सागर और मीरपुर निवासी मधु से लिया था। यह कार्य उसके सहयोगी राजगीर मिस्त्री मानसिंह, महाबली, बलरा व मजदूर रिंकू, इकरार, मुबारक जुनैद व अंकुल ने किया था। इसकी मजदूरी करीब दो लाख हुई थी।
मजदूरी मांगने पर आरोपी टालमटोल करने लगे। 24 दिसंबर 24 को वह काम करने वाले अपने साथी राजगीर मिस्त्री व मजदूरों के साथ बकाया मजदूरी लेने गया था। जहां उसे मधु और कुछ अज्ञात लोग मिले। उसने मधु से जब मजदूरी मांगी तो जेई रमाकांत समेत सभी आरोपी भड़क गए। जाति सूचक गालियां दी।
लात घूसों से मारा पीटा। नलकूप के कुए में डालने की धमकी दी। साथियों ने बचाने की कोशिश तो उनको भी गालियां देकर भगा दिया। उसने घटना की तहरीर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर जेई रमाकांत समेत सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एससीएसटी एक्ट भी लगाया गया है। विवेचना सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: धान भरी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से कार सवार की मौत, साथी घायल
