लखीमपुर खीरी: धान भरी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से कार सवार की मौत, साथी घायल
पलिया कलां, अमृत विचार: थाना पलिया क्षेत्र में धान भरी ट्रैक्टर-ट्राली और कार में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। दोनों युवक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी लाई, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। दोनों युवक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
हादसा शुक्रवार की देर शाम हुआ। गांव अतरिया निवासी गौतम मौर्य (25) पुत्र राजू मौर्य व मेला घाट निवासी गुरविंदर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह शाम करीब 8:30 बजे कार से शारदा नदी तट पर बसे ग्राम श्रीनगर निवासी अपने मित्र आजाद के घर तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। शारदा पुल मोड़ के निकट पहुंचने पर उनकी कार भीरा की ओर से तेज गति में धान भरकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में कार सवार अतरिया निवासी गौतम मौर्य की मौत हो गई, जबकि गुरविंदर सिंह घायल हो गया। उसके कंधे आदि में गहरी चोटें आईं। ग्रामीणों एवं राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से दोनों को लेकर सीएचसी पहुंची, जहां डॉक्टर ने गौतम मौर्य को मृत घोषित कर दिया। गुरविंदर सिंह का प्राथमिक इलाज कर हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में मौत होने की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।
रोते-बिलखते परिवार वालों के साथ तमाम लोग सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली मौके पर छोड़कर भाग निकला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। एसओ पंकज त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: रिश्ते की आड़ में विश्वासघात, कनाडा भेजने के नाम पर लूटे 29 लाख
