लखीमपुर खीरी: रिश्ते की आड़ में विश्वासघात, कनाडा भेजने के नाम पर लूटे 29 लाख 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः कोतवाली क्षेत्र के गांव वसलीपुर ग्रंट निवासी अवतार सिंह ने बताया कि उसने अपने पुत्र गुरविंदर पाल सिंह को कनाडा वर्क परमिट पर भेजने के लिए गांव रामपुर कोन थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत निवासी रिश्तेदार जगजीत सिंह को वर्ष 2019 में 29 लाख रुपए बैंक में विभिन्न तरीकों से ट्रांसफर किये थे।

कोविड 19 होने के चलते उसे फोन करके बताया कि इस समय काम बंद है। बाद में फोन करने पर हीलावाली करते हुए बात टाल देता था। वर्क परमिट कनाडा भिजवाने की बात पर भी कोई सही जवाब नहीं दिया। जब उससे रुपये वापस करने की बात की गई तो वह धमकाने और झगड़ा करने पर आमदा हो गया।

अवतार सिंह ने जगजीत सिंह पर क्षेत्र के कई और लोगों से भी धोखाधड़ी करके रुपया वसूलने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बच्चे का शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार