लखीमपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बच्चे का शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखीमपुर : पसगवां थाना अंतर्गत कोटा मुगल गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में कैश (11) का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, परिजन हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

एसएचओ पसगवां रविन्द्र सोनकर के मुताबिक, क्षेत्र के कोटा मुगल गांव निवासी इसाकत के बेटे कैश की
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।  उसका शव पूर्व स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में बैठे होने की मुद्रा में मिला है। बच्चे के गले में फंदा पड़ा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का कहना है कि क्या बैठकर कोई फंदा लगा सकता है। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रही है। एसएचओ ने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला है।

यह भी पढ़ें:- Pahalgam Terror Attack : संगम में विसर्जित की जाएंगी शुभम द्विवेदी की अस्थियां

संबंधित समाचार