Pahalgam Terror Attack : संगम में विसर्जित की जाएंगी शुभम द्विवेदी की अस्थियां

कानपुर से प्रयागराज लाया जाएगा अस्थि कलश, कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोली से गई थी शुभम की जान
प्रयागराज : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी की अस्थियां शनिवार काे प्रयागराज लाई जाएंगी। यहां त्रिवेणी संगम में अस्थियां विसर्जित की जाएंगी। शुभम के भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि वह परिवार के साथ भाई का अस्थि कलश लेकर दाेपहर तक संगम पहुंचेंगे। रास्ते में फतेहपुर, खागा समेत अन्य जगहों पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
वहीं, शुभम की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने सरकार से मांग की है कि एक-एक आतंकी का सफाया चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पति को शहीद का दर्जा दिए जाने की सरकार से मांग की है। कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की 2 महीने पहले ऐशान्या से शादी हुई थी। पत्नी समेत परिवार के कुल 11 सदस्यों के साथ शुभम कश्मीर घूमने गए हुए थे लेकिन पहलगाम में वह 22 अप्रैल को आतंकियों के निशाने पर चढ़ गए ।
आतंकियों ने शुभम का नाम पूछकर सिर में गोली मार दी थी। इसके बाद पति के शव के पास पत्नी ऐशान्या चिल्लाकर रोते दिखी। इसका दर्दनाक वीडियाे भी वायरल हुआ था। अब शुभम का अस्थि कलश संगम में विसर्जित करने के लिए शनिवार को प्रयागराज लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : सुनवाई में ढिलाई करने पर अदालत पर पक्षपात का आरोप लगाना स्वीकार्य नहीं