बरेली में बीडीए की बड़ी कार्रवाई, चार अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
बरेली, अमृत विचार: बीडीए की टीम ने शनिवार को करगैना और लाल फाटक के पास बसाई जा रहीं अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
बदायूं रोड पर करगैना में सतेंद्र कुमार लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना बीडीए की स्वीकृति के अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। इसी रोड पर गौरी शंकर, जहीर हुसैन, आशीष बंसल आदि चार बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी बसा रहे थे।
महेशपुरा ठाकुरान में डाॅ. उमेश प्रजापति लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। इसके अलावा गांव चौबारी में जुए की पुलिया के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी बसाई जा रही थी।
टीम ने अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। टीम में अवर अभियंता अजीत साहनी, सीताराम, सहायक अभियंता, रमन कुमार अग्रवाल एवं प्रवर्तन टीम शामिल रही।
ये भी पढ़ें- Bareilly: हजारों जायरीन की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम ! तीन सुपर जोन में बंटे शहर के ये इलाके
