सोनभद्र: हत्या कर शव दफनाया, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के ओबरा क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाड़ दिए जाने की घटना प्रकाश में आयी है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने रविवार को बताया कि ग्राम प्रधान पनारी ने बीती देर शाम ओबरा थाने पर सूचना दी कि पनारी के जंगल में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया गया है।
इस सूचना पर रात मे ही एसडीएम ओबरा व पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकला गया। उन्होने बताया कि क्षेत्रीय लोगों ने शव की पहचान अनिल शुक्ला (49) निवासी ओबरा के रूप में की है। पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
