लखीमपुर खीरी: नेपाल बॉर्डर से स्कूटी सवार दो महिलाएं गिरफ्तार, 49.75 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद!
पलियाकलां, अमृत विचार: नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 39वीं वाहिनी के सूंडा और बनकटी सीमा चौकी के जवानों ने गौरीफंटा पुलिस के साथ संयुक्त गश्त के दौरान भारत-नेपाल सीमा से स्कूटी सवार दो भारतीय महिलाओं को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से 49.75 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। गौरीफंटा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं का चालान भेजा है।
शनिवार शाम एसएसबी उपकमांडेंट बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में सूंडा और बनकटी सीमा चौकी के जवान तथा गौरीफंटा पुलिस संयुक्त रूप से भारत-नेपाल सीमा पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान, सीमा स्तम्भ 744 के पास नेपाल की ओर जा रहीं दो महिलाओं को रोका गया। पूछताछ और तलाशी लेने पर उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान संदीप कौर (निवासी ग्राम त्रिकोलिया, थाना संपूर्णानगर) और काव्या गुप्ता पत्नी अनमोल गुप्ता (निवासी मोहल्ला बाजार प्रथम, पलिया) के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र ने बताया कि दोनों महिलाओं के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: घर में घुसे चोर उठा ले गए 4 लाख की नकदी, 13 लाख के जेवर
