लखीमपुर खीरी: घर में घुसे चोर उठा ले गए 4 लाख की नकदी, 13 लाख के जेवर

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

फरधान, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर के एक घर में शनिवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर में रखे चार लाख रुपये और करीब पांच लाख के जेवर चोरी कर ले गए। मकान मालिक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस जांच कर रही है। 

गांव जगन्नाथपुर निवासी जयपाल सिंह ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार की रात भी घर में सो रहे थे। रात में किसी समय चोर घर में घुस आए। अलमारी और बक्सा आदि का ताला तोड़ दिया। उनमें रखे चार लाख रुपये, सोने की लर, 11 अंगूठी, चार हार, चार मांगबेदी, छह सोने के कंगन, पांच तीन पैंडिल के सोने के माला, दो मंगल सूत्र, सात जोड़ी पायल, आठ जोड़ी बिछिया, सोने के चार सुई धागा चोरी कर ले गए।

उन्होंने बताया कि नकदी ग्रीन कार्ड में जमा करने के लिए रखी हुई थी। घटना की जानकारी सुबह तब हुई। जब वह लोग सोकर उठे तो बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पुलिस गश्त की खुली पोल, चौकी के पास मेडिकल एजेंसी से 10 लाख नकदी चोरी 

संबंधित समाचार