महाराष्ट्र: शराब के नशे में धुत यात्री ने इंडिगो विमान में की एयर होस्टेस से छेड़छाड़

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। महाराष्ट्र में दिल्ली-शिरडी उड़ान के दौरान शराब के नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने एयर होस्टेस से कथित तौर पर छेड़छाड़ की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। इंडिगो के विमान के शुक्रवार दोपहर शिरडी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यात्री ने विमान के शौचालय के पास एयर होस्टेस को गलत तरीके से छुआ। अधिकारियों ने कहा कि एयर होस्टेस ने इस बारे में चालक दल के प्रबंधक को जानकारी दी, जिसने विमान के शिरडी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सुरक्षाकर्मियों को घटना से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि यात्री को हिरासत में ले लिया गया और राहाता थाने ले जाया गया जहां छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया। आरोपी यात्री की चिकित्सा जांच में पुष्टि हुई कि उसने शराब पी रखी थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को राहाता पुलिस ने नोटिस भी थमाया।

संबंधित समाचार