Kanpur: खिलौने की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, दम घुटने से वृद्ध की मौत, पहली मंजिल पर फंसा परिवार, पड़ोसी के घर कूदकर बचाई जान
कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज में शनिवार देर रात शार्ट सर्किट से खिलौने की दुकान में आग लग गई। कुछ ही पल में आग लपटे तेज हो गई। प्लास्टिक जलने से दमघोंटू धुएं का गुबार पूरे मकान में भर गया। पहली मंजिल पर सो रहा परिवार खुद को फंसा देख चीखने-चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस के साथ फायर स्टेशन को सूचना दी और फंसे परिजनों ने छज्जे से पड़ोसी के घर में कूदकर जान बचाई। दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं दुकान के पीछे कमरे में सो रहे मकान मालिक 85 वर्षीय जय प्रकाश गुप्ता की दम घुटने से मौत हो गई। आग से 33 हजार नकद व चार लाख रुपये का का माल जल गया।
सर्राफा मार्केट में श्याम लाल मिष्ठान के मालिक जय प्रकाश गुप्ता का तीन मंजिला मकान है। जिसमें तीन दुकानें हैं। एक में मनोज जैन कपड़े की और दूसरी में अजीत वर्मा की किराए पर खिलौने की दुकान है। दुकान के पीछे कमरे में जय प्रकाश रहते थे और पहली मंजिल पर उनका परिवार रहता है। रविवार देर रात साढ़े तीन बजे खिलौने की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान में रखे प्लास्टिक, फॉम आदि जलने से कुछ ही देर में आग की लपटे तेज हो गईं। कुछ ही पल में लपटों के साथ दमघोंटू धुआं मकान में भरने के साथ खिड़कियों-दरवाजों ने निकलने लगा। इसी बीच पहली मंजिल पर सो रहे परिजनों को जब सांस लेने में दिक्कत हुई तो छज्जे पर पहुंचकर देखा तो होश उड़ गए। नीचे दुकान से तेज लपटें उठ रहीं थी। ऊपर फंसा परिवार जोर-जोर से मदद के लिए चिललाने लगा
आवास सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस व दमकल को सूचना देने के साथ ही परिजनों को पड़ोसी की छत पर कूदने को कहा। इस तरह फंसे लोगों ने जान बचाई। वहीं पड़ोसियों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। मकान में परिवार के फंसे होने की सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा, कर्नलगंज व लाटूश रोड फायर स्टेशन के अधिकारी दमकल कर्मियों के साथ पहुंचे। सबसे पहले इलाके की बिजली बंद कराई। दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू किया। ड़ेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस बीच दुकान में रखे 33 हजार रुपये व करीब चार लाख का माल जल गया। आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों ने दुकान के पीछे कमरे में जाकर देखा तो मकान मालिक जय प्रकाश गुप्ता बिस्तर पर बेसुध पड़े थे। इस पर तत्काल उन्हें हैलट ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कर्नलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आग की वजह शार्ट सर्किट लग रही है। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन मकान में धुआं भरने से वृद्ध की मौत हो गई।
पहली मंजिल पर फंसे पांच लोग
पीड़ित परिजनों ने बताया कि आग लगने की वजह से मकान में धुआं भर गया। इस दौरान पहली मंजिल पर जय प्रकाश की बहू रेशम गुप्ता, उनका बेटे आयुष और अर्चना गुप्ता व तुषार फंस गए थे। पहले जीने से भाग निकलने का प्रयास किया, लेकिन लपटे आधे जीने तक थीं। इसलिए वापस भागकर छज्जे पर पहुंचे। पहली मंजिल पर सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। शोर मचाने पर पड़ोसी की मदद से जान बची।
