रामपुर: NEET से 64 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित... 2600 ने दी परीक्षा
रामपुर, अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 9 केंद्रों पर नीट हुआ। नीट से 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 2600 ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए 2664 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा केंद्रों पर रविवार सुबह से परीक्षार्थी पहुंचना शुरू हो गए थे। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल ड्यूटी पर पहुंच गए थे। दोपहर 1 बजे से परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर परीक्षा कक्ष में भेजा गया। परीक्षा संपन्न होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। परीक्षा कक्ष में लगे सीसी टीवी कैमरों से परीक्षार्थियों पर नजर रखी गई।
रविवार को अपराह्न 2 बजे सांय 5 बजे तक नौ केंद्रों पर नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) हुआ। नीट के लिए 2664 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसके सापेक्ष 2600 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में लगाए सभी मजिस्ट्रेट समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। केंद्र व्यवस्थापकों गाइड लाइन के मुताबिक परीक्षा संपन्न कराई।
राजकीय मुर्तजा इंटर कालेज में 288 के सापेक्ष 284 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज में 288 के सापेक्ष 276, राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 360 के सापेक्ष 353, राजकीय जुल्फिकार कन्या इंटर कालेज में 336 के सापेक्ष 329, राजकीय जुल्फिकार इंटर कालेज बालक में 288 के सापेक्ष 277, राजकीय रजा इंटर कालेज में 240 के सापेक्ष 236, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 240 के सापेक्ष 234, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीआरपीफ में 384 के सापेक्ष 381
जबकि, राजकीय इंटर कालेज काशीपुर में 240 के सापेक्ष 230 परीक्षार्थी नेट में शामिल हुए। परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे। जिला अधिकारी जोगिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने रजा इंटर कालेज, मुर्तजा इंटर कालेज, जुल्फिकार इंटर कालेज और महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निरीक्षण किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि नीट शांतिपूर्ण माहौल में हुई, सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा हुई। जिला अधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र, एडीएम प्रशासन डॉ. नितिन मदान समेत तमाम मजिस्ट्रेट परीक्षा का निरीक्षण करते रहे।
