Kanpur में होगा मुस्लिम बुद्धिजीवियों का सम्मेलन, भाजपा की ओर से गैंजेस क्लब में होगा आयोजित, BJP के राष्ट्रीय महामंत्री होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत शहर में मुस्लिम बुद्धिजीवियों का सम्मेलन कराने जा रही है। यह सम्मेलन 10 मई को शहर के गैंजेस क्लब में आयोजित होगा। जिसमें मुस्लिम समुदाय के विभिन्न वर्गों से संवाद स्थापित करने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में आएंगे। आयोजन की रूपरेखा रविवार को भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में बनाई गई। बैठक कर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने ने बताया कि 10 मई शुक्रवार को दोपहर 1 बजे गैंजेस क्लब में यह कार्यक्रम होगा। 

इसमें मुस्लिम समाज के धार्मिक नेता, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, अधिवक्ता, चिकित्सक, शिक्षक, शहर क़ाज़ी, मदरसा शिक्षक और अन्य प्रबुद्ध वर्गों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा की ओर से सभी चयनित प्रबुद्धजनों को व्यक्तिगत पत्र भेजकर आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान महापौर प्रमिला पांडेय, जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, अनिल दीक्षित, सलिल बिश्नोई, क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे, फैज़ल सिद्दकी, अनस उस्मानी, सुरेश अवस्थी, जावेद अहमद, मो. कसीम, जिशान अहमद आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिजन बोले- शुभम को मिले शहीद का दर्जा, भारत बने हिंदू राष्ट्र, आतंकियों का हो सफाया

 

संबंधित समाचार