Kanpur: आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिजन बोले- शुभम को मिले शहीद का दर्जा, भारत बने हिंदू राष्ट्र, आतंकियों का हो सफाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

विशेष संवाददाता, कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गवांने वाले शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने रुंधे गले से कहा कि बेटा तो चला गया, लेकिन अब जल्द ही उसे शहीद का दर्जा दिया जाए और नरसंहार करने वाले आतंकियों का सफाया किया जाए तो शांति मिले। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भी बात कही। सोमवार को शुभम की तेरहवीं होगी।

संजय द्विवेदी अमृत विचार से आतंक का वह मंजर बताते रो पड़े और कहा कि मौके पर न तो सुरक्षा थी और न ही इलाज के मुकम्मल इंतजाम थे। वह और उनका परिवार मदद के लिए भटक रहा था। 40 मिनट बाद पुलिस वाले दिखे तो गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यहां कैसे गोली चल सकती है। तब अपने एक परिचित फौजी अफसर को फोन किया तो कुछ देर बाद उन्होंने बताया कि आप लोग जल्दी हाई-वे की तरफ पहुंचें, यहां आतंकी हमला हुआ है। एक घंटे बाद सेना पहुंची और तब सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकला। 

संजय द्विवेदी ने बताया कि अब तक श्रद्धांजलि देने आए सभी राजनेताओं ने शुभम को शहीद का दर्जा दिए जाने पर सहमति जताई है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन की बात कही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बाबत प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से निवेदन किया है। डीएम ने भी भरोसा दिलाया है। शुभम को शहीद का दर्जा नहीं मिला तो उसकी पत्नी को आजीवन दुःख रहेगा और कुछ समय बाद सब उसे भूल जाएंगे। यह भी बेहद जरूरी है कि आतंकियों का सफाया जल्द किया जाए, वरना इस हमले में जान गवांने वालों की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।

यह भी कहा कि धर्म संकट की घड़ी है, क्यूंकि आतंकियों ने धर्म पूछ कर, हिन्दुओं की पहचान कर उन्हें मौत दी है। यह धमकी देकर कि बता देना अपनी सरकार को, सीधे भारत को ललकारा है। अब बदला बेहद जरूरी है। अरसे से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग होती आ रही है, लेकिन अब वो घड़ी आ गई है कि सब एक हों और प्रधानमंत्री जी शीघ्र निर्णय लें। आतंकियों को ऐसी सजा मिले कि कोई भारत की तरफ देखने की हिम्मत न कर सके। हिंदू के अस्तित्व पर खतरा है। उन्हें भरोसा है नरेंद्र मोदी अब कोई बड़ा फैसला जरूर लेंगे। 

यह भी पढ़ें- Kanpur में ट्रक चालक की मौत: सिर पर मिली गंभीर चोट, गर्दन की हड्डी टूटी, हत्या का आरोप, पुलिस बोली- हाईवे की रेलिंग से गिरा

संबंधित समाचार