Miss World 2025: हैदराबाद में आयोजित होगी 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता, दुनिया के कोने-कोने से प्रतिभाग करेंगी सुंदरियां

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हैदराबाद, अमृत विचार। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 'यह आयोजन में सहभागिता के लिए यहां पहुंचने वाले 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों का भव्य और सांस्कृतिक शान के साथ स्वागत किया जाएगा। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन 10 मई से 31 मई तक तेलंगाना में होगा। यह इसका 72वां संस्करण है। इसका उद्घाटन और समापन समारोह तथा ग्रैंड फिनाले हैदराबाद में किया जायेगा।  

news post  (4)

तेलंगाना सरकार की ओर से की गई खास तैयारियां 

इसके लिए तेलंगाना सरकार की ओर से इस प्रतियोगिता के लिए वैश्विक स्तर पर तैयारियां की गई है। इसके अलावा राज्य की छवि को सुधारने के लिए भी सरकार की ओर से कई योजनाए बनाई गई है। वहीं, शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (RGIA) पर विशेष व्यवस्था की गयी है, जहां अंतरराष्ट्रीय सुंदरियों का पारंपरिक तेलंगाना शैली में स्वागत किया जाएगा। प्रतिभागियों के सुगम आगमन की सुविधा के लिए समर्पित लाउंज और हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। 

राज्य में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

राज्य की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के लिए यहां के पर्यटक आकर्षणों के प्रतीकों से सजे स्वागत मेहराब प्रमुख स्थानों पर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि तेलंगाना पर्यटन विभाग तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सभी स्वागत क्षेत्रों में ‘तेलंगाना जरुर आना’ का स्लोगन प्रमुखता से प्रदर्शित किया जा रहा है, जिससे वैश्विक आयोजन के लिए एक आकर्षक और उत्सवी माहौल तैयार हो रहा है।

ये भी पढ़े : मेट गाला 2025 डेब्यू: सब्यसाची के आउटफिट में नजर आएंगे किंग खान, बनेंगे Met Gala 2025 में शामिल होने वाले पहले इंडियन एक्टर

संबंधित समाचार